NCERT Solutions for Chapter 13 कपडे की दुकान Class 6 Hindi Durva I
कपडे की दुकान Questions and Answers
Chapter Name | कपडे की दुकान NCERT Solutions |
Class | CBSE Class 6 |
Textbook Name | Durva I |
Related Readings |
|
प्रश्नावली
1. पढ़ो और बोलो |बाजार दूसरा जल्दी पसंद है
दुकान चाहिए ठीक सूट का कपड़ा
कपड़ा नमस्ते लाना पैट शर्ट का कपड़ा
अच्छा धन्यवाद रहना
अपना सिर्फ खरीदना
उत्तर
छात्र स्वयं प्रयास करें।
(क)
तुम आप के प्रयोग
तुम आओ |
आप आइए |
तुम्हें क्या चाहिए?
आपको क्या चाहिए?
तुम्हारा नाम क्या है ?
आपका नाम क्या है?
उत्तर
छात्र स्वयं प्रयास करें।
(ख)
तू आप आप
आ आओ आइए
बैठ बैठो बैठिए
देख देखो देखिए
पढ़ पढ़ो पढ़िए
दे दो दीजिए
पी पीओ पीजिए
कर करो कीजिए
ले लो लीजिए
उत्तर
छात्र स्वयं प्रयास करें।
(ग)
चिंता -फिक्र
नया- पुराना
जल्दी- शीघ्र
जल्दी- धीरे
धन्यवाद -शुक्रिया
अच्छा- बुरा
सिर्फ -केवल
खरीदना- बेचना
उत्तर
छात्र स्वयं प्रयास करें।
नमूना
- झूठ मत बोलो|
- आप झूठ मत बोलिए|
________________
2. तुम अंदर मत आओ |_________________
3. तुम यहां मत बैठो |_________________
4. कक्षा में शोर मत करो |_________________
5. कूड़ा इधर उधर मत फेंको |__________________
उत्तर
1. आप कच्चे आम मत खाइए|
2. आप अंदर मत आइए |
3. आप यहां मत बैठिए |
4. आप कक्षा में शोर मत कीजिए |
5. आप कूड़ा इधर-उधर मत फेंकिए |
4. कोष्ठक में दिए गए शब्दों में से सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे करो –
धन्यवाद, सिर्फ ,नमस्ते, परसों ,चिंता
1. रसूल ने कहा, _____ विनोद भाई आइए |
2. दीपावली का त्योहार कल नहीं _____ है |
3. मोहन _____ ना करो हम तुम्हारे जन्मदिन पर जरूर आएंगे |
4. कोई तुम्हारी मदद करें तो कहना चाहिए ______ |
5. मुझे शरबत नहीं _____ठंडा पानी दीजिए|
उत्तर
1. रसूल ने कहा, नमस्ते विनोद भाई आइए |
2. दीपावली का त्योहार कल नहीं परसों है |
3. मोहन चिंता ना करो हम तुम्हारे जन्मदिन पर जरूर आएंगे|
4. कोई तुम्हारी मदद करें तो कहना चाहिए धन्यवाद |
5. मुझे शरबत नहीं सिर्फ ठंडा पानी दीजिए|
नमूना
- यह पत्र अभी भेजो |
- वह पत्र कल भेजना |
______________
2. ये फल अभी खाओ |_______________
3. यह पाठ अभी पढ़ो |_______________
4. वे चीजें अभी लाओ |________________
उत्तर
1. वह काम कल करना|
2. वो फल कल खाना|
3. वह पाठ कल पढ़ना|
4. वो चीजें कल लाना|
(क)
नमूना
- सलमा के पास किताब नहीं है |
- सलमा को किताब चाहिए |
__________________
2. शोभा के पास घड़ी नहीं है |__________________
3. गोपालन के पास कैमरा नहीं है |__________________
4. आशा के पास कलम नहीं है |__________________
उत्तर
1. अमर को पैंट चाहिए|
2. शोभा को घड़ी चाहिए|
3. गोपालन को कैमरा चाहिए|
4. आशा को कलम चाहिए|
(ख)
नमूना
- पिताजी को गर्म चाय चाहिए|
- पिताजी को गर्म चाय दीजिए|
________________
2. लड़कों को फुटबॉल चाहिए |_________________
3. मुझे ताजे फल चाहिए |__________________
उत्तर
1. सुधा को किताब दीजिए|
2. लड़कों को फुटबॉल दीजिए|
3. मुझे ताजे फल दीजिए|
7. प्रश्नों के उत्तर दो।
1. कपड़े खरीदने कौन-कौन गए?
उत्तर
कपड़े खरीदने के लिए अमर और अनीता अपने माताजी और पिताजी के साथ गए थे |
2. दुकानदार ने कैसे कपड़े दिखाएं?उत्तर
दुकानदार ने नए नए पैंट पीस तथा अच्छे कपड़े दिखाएं |
3. माँ को सूट का कपड़ा क्यों पसंद नहीं आया?उत्तर
सूट का कपड़ा मुलायम नहीं था और अच्छी गुणवत्ता का नहीं था| यही कारण था माँ को सूट का कपड़ा पसंद नहीं आया |
4. दीपावली पर अमर को क्या चाहिए?उत्तर
दीपावली पर अमर को अपनी पसंद की नई पैंट चाहिए थी |