NCERT Solutions for Chapter 7 धनुष Class 6 Hindi Durva I
धनुष Questions and Answers
Chapter Name | धनुष NCERT Solutions |
Class | CBSE Class 6 |
Textbook Name | Durva I |
Related Readings |
|
प्रश्नावली
1. पहचानो और बोलो।ष धा ण और भी
औरत धागा बाण पौधा धनुष
उत्तर
छात्र स्वयं प्रयास करें।
2. सुनो और बोलो।
धन और कारण औजार रामायण धान
कौन भाषण औरत रामबाण धीरे पौधा
भूषण कौरव आभूषण धुआँ चौकी रावण
गौरव विभीषण धूप मौसी गणना गौरैया
वेशभूषा आधा फौज गणित तौलिया मणिपुर
उत्तर
छात्र स्वयं प्रयास करें।
3. बार बार बोलो।
दान-धान
ओर-और
साडी-सीढ़ी
सडक-डमरु
जड-डर
आशा-भाषा
कण-गण
जरा-ज़रा
धनुष-षटकोण
पोषण-पोखर
उत्तर
छात्र स्वयं प्रयास करें।
4. नीचे दिए गए वर्ण और मात्रा को लिखने का अभ्यास करो।
औ ________
ण ________
ध ________
ष ________
उत्तर
छात्र स्वयं प्रयास करें।
मौखिक पाठ
1. अध्यापक वाक्य बोलेंगे और विद्यार्थी सुनेंगे।1. शाहिद, तुम यहाँ आओ।
2. आप अंदर आइए।
3. जोसफ़, अपनी कॉपी लाओ, किताब मत लाओ।
4. ईशान, पैसा दो और किताब लो।
5. आप गाडी अंदर न लाइए।
उत्तर
विद्यार्थी ध्यान से अध्यापक के वाक्यों को सुनेंगे।
1. रामन, तुम यहाँ आओ।
2. सलमा, तुम भी आओ।
3. सरोज, एक कहानी सुनाओ।
4. महेश जी, आप यहाँ बैठिए।
5. आप हमें गणित्त बताइए।
7. आप संगीत सुनिए।
8. ठंडा दूध मत पीजिए।
9. तुम यह चाय मत पियो।
10. आप थोड़ी देर आराम कीजिए।
1. नमूना
- तुम अपना पाठ पढ़ो।
- आप अपना पाठ पढ़िए।
तुम अपने घर जाओ।
____________
आप अपने घर जाइए।
____________
तुम जलेबी खाओ।
____________
उत्तर
तुम अपने घर जाओ।
आप अपने घर जाइए।
आप अपने घर जाइए।
तुम अपने घर जाओ।
तुम जलेबी खाओ।
आप जलेबी खाइए।
2. नमूना- तुम यह किताब मत लो।
- आप यह किताब ना लीजिए।
तुम कॉफ़ी मत पियो।
_____________
कक्षा में शोर मत करो।
_____________
तुम पैसे मत दो।
_____________
उत्तर
तुम कॉफी मत पियो।
आप कॉफी मत पीजिए।
कक्षा में शोर मत करो।
कक्षा में शोर मत कीजिए।
तुम पैसे मत दो
आप पैसे मत दीजिए।