NCERT Solutions for Chapter  6 चिटठी का सफर Class 5 Hindi

प्रस्तुत कहानी में चिट्ठियों के महत्व और उसके ऐतिहासिक सफ़र का वर्णन किया गया है | चिट्ठियों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है । जब पत्र लिखा जाता है तब पत्र को लिखने के बाद उस पर डाक टिकट लगाया जाता है और उस पर घर का नंबर, गली-मोहल्ले का नाम, फिर गाँव, कस्बे, शहर का नाम लिखा जाता है। इस पर पिनकोड भी लिखा जाता है जिससे कर्मचारियों को इसे तुरंत पहुचाने मे मदद मिलती है । जब संचार और परिवहन के साधन सीमित थे तब हरकारे पैदल चलकर आम आदमी तक चिट्ठी-पत्री पहुँचाते थे। राजा-महाराजाओं के पास घुड़सवार हरकारे होते थे। इन हरकारों को न केवल हर तरह की जगहों पर पहुँचना होता था बल्कि डाकू, लुटेरों या जंगली जानवरों से डाक की रक्षा भी करनी होती थी।NCERT Solutions for Class 5th Hindi Chapter 6 चिटठी का सफर


चिटठी का सफर Questions and Answers


Chapter Name

चिटठी का सफर NCERT Solutions

Class

CBSE Class 5

Textbook Name

Rimjhim

Related Readings



चिट्ठी-पत्री

प्रश्न 1. गांधीजी को सिर्फ उनके नाम और देश के नाम के सहारे पत्र कैसे पहुँच गया होगा?

उत्तर: गांधीजी भारत में ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध थे। उनके बारे में सभी को पता होता था कि वे किसी खास समय में किस स्थान पर हैं। इस कारण उनको सिर्फ उनके नाम और देश के नाम के सहारे पत्र पहुँच गया है।

 

प्रश्न 2. अगर एक पत्र में पते के साथ किसी का नाम हो तो क्या पत्र ठीक जगह पर पहुँच जाएगा?

 उत्तर: निस्संदेह नाम और पता से लैश पत्र ठीक जगह पर पहुँच जाएगा।

 

प्रश्न 3. नाम न होने से क्या समस्याएं आती हैं?

उत्तरः नाम न होने से डाकिए को यह पता करने में थोड़ा मुश्किल होता है कि पत्र किसका है और हो सकता है उस आदमी की जगह किसी और के हाथ में पत्र पहुँच जाए।

 

प्रश्न 4. पैदल हरकारों को किस-किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा?

उत्तर: पैदल हरकारों को हर तरह की जगहों पर पहुँचना होता था। उन्हें डाक की रक्षा भी करनी होती थी। डाकू, लुटेरों या जंगली जानवरों की चपेट में आने का डर हमेशा बना रहता था।

 

प्रश्न 5. अगर तुम किसी को चिट्ठी लिख रहे हो तो पते में यह जानकारी किस क्रम में लिखोगे? गली मोहल्ले का नाम, घर का नंबर, राज्य का नाम, खंड का नाम, कस्बे /शहर/ गाँव का नाम, जनपद का नाम नीचे दी गई जगह में लिखो ।

तुमने इस क्रम में ही क्यों लिखा?

उत्तर : घर का नंबर गली / मोहल्ले का नाम खंड का नाम कस्बे / शहर / गाँव का नाम जनपद का नाम • राज्य का नाम

हमने पता इस क्रम में इसलिए लिखा क्योंकि पता लिखते समय छोटी भौगोलिक इकाई से शुरू करके बड़ी की ओर बढ़ा जाता है।

 

प्रश्न 6. अपने घर पर कोई पुराना (या नया) पत्र ढूँढ़ो उसे देखकर नीचे लिखे प्रश्नों का जवाब लिखो

(क) पत्र किसने लिखा?

(ख) किसे लिखा?

(ग) किस तारीख को लिखा?

(घ) यह पत्र किस डाकखाने में तथा किस तारीख को पहुँचा?

(ङ) यह उत्तर: तुम्हें कैसे पता चला?

उत्तर: स्वयं करो।।

 

प्रश्न 7. चिट्ठी भेजने के लिए आमतौर पर पोस्टकार्ड, अंतर्देशीय पत्र या लिफाफा इस्तेमाल किया जाता है। डाकघर जाकर इनका मूल्य पता करके लिखो .

पोस्टकार्ड..........अंतर्देशीय पत्र…………..लिफाफा………….

 

प्रश्न 8. डाकटिकट इकट्ठा करो। एक रुपये से लेकर दस रुपये तक के डाकटिकटों को क्रम में लगाकर कॉपी पर चिपकाओ इकट्ठा किए गए डाकटिकटों पर अपने साथियों के साथ चर्चा करो।

उत्तर: Internet से दो-चारे डाक टिकट लेकर यहाँ लगाएं।

 

शब्दकोश

नीचे शब्दकोश का एक अंश दिया गया है जिसमें संचार शब्द का अर्थ भी दिया गया है।

संगीतज्ञ संगीत जानने वाला, संगीत की कला में निपुण ।

संग्रह-पु. 1. जमा करना, इकट्ठा करना, एकत्र करना, संचय। प्र. दीपक आजकल पक्षियों के पंखों का संग्रह करने में लगा है। 2. इकट्ठी की हुई चीजों का समूह या ढेर, संकलन, जैसे- टिकट संग्रह, निबंध संग्रह। संचार -पु. 1. किसी संदेश को दूर तक या बहुत से लोगों तक पहुँचाने की क्रिया या प्रणाली, कम्यूनिकेशन।

उत्तर:

टेलीफ़ोन, टेलीविज़न, सेटेलाइट आदि संचार के माध्यमों से दुनिया आज छोटी हो गई है। 

2. किसी चीज़ का प्रवाह, चलना, फैलना; जैसे- शरीर में रक्त का संचार, विद्युत् का संचार ।

 

(क) बताओ कि कौन-सा अर्थ पाठ के संदर्भ में ठीक है।

उत्तर:

किसी संदेश को दूर तक या बहुत से लोगों तक पहुँचाने की क्रिया या प्रणाली कम्यूनिकेशन।


(ख) इस पन्ने को ध्यान से देखो और बताओ कि शब्दकोश में दिए गए शब्दों के साथ क्या-क्या जानकारी दी गई होती हैं।

उत्तर:

शब्दकोश में शब्द के साथ उसके भिन्न-भिन्न अर्थ, लिंग, वचन, पुरुष आदि जानकारियाँ दी गई होती हैं।

 

Previous Post Next Post